संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भदासा के,(सैमसी) गांव मैं प्राचीन देवरा माता मंदिर में संत स्वामी आनंद आश्रम की स्मृति में 50 गरीब एवं असहाय पुरुष एवं महिलाओं को काशी से आए आचार्य सत्यम जी महाराज के द्वारा निशुल्क कंबल वितरित किए गए सत्यम जी महाराज के द्वारा बताया गया है स्वामी आनंद आश्रम ने पहले इसी मंदिर में संन्यास लेकर पूजन पाठ शुरू किया था इसके पश्चात काशी में आश्रम बनाकर रहने लगे थे भजन वह पूजन के साथ जीवन भर गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करते रहे उन्हें की स्मृति के रूप में निर्धन असहाय लोगों के मदद के लिए ऐसे कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे