संवाददाता हिमांशु मिश्रा
नर्वल कानपुर। में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे लगभग 58 शिकायतें आई। तहसील परिसर पर नर्वल उपजिलाधिकारी ऋषभ वर्मा तहसीलदार विनीत पांडे समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। कुल 58 शिकायतें आई, जिनमें दो शिकायतो का मौके पर निस्तारण हुआ। सभी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए। नर्वल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें आई जिसमें से 37 राजस्व, 3 पुलिस विभाग, 15 बीडीओ , 1 पीडब्ल्यूडी,1 आपूर्ति,1 समाजकल्याण विभाग शिकायतें शामिल थी। लेकिन मौके पर 2 का ही निस्तारण हो सका। तहसील दिवस के आयोजन में नर्वल उपजिलाधिकारी समेत तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।उप जिलाअधिकारी ऋषभ वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं उनका गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्धारित समय में निस्तारण करें।