हरिशंकर शर्मा
कानपुर। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कुलवंती हॉस्पिटल में कैंसर रोग सम्बंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंसर सर्जन डा0 कुश पाठक ने कैंसर रोग सम्बंधी जानकारियां उपस्थित लोगो को दी।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कुलंवती अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन कर कैंसर पीड़ित मरीजो को जागरूक किया गया। इस मौके पर डा0 कुश पाठक ने बताया कि कैंसर चार चरणो में होता है। उन्होंने बताया कि यदि कैंसर की प्राथमिक स्टेज का पता जल्द चल जाएगा तो मरीज को बचाने के साथ ही कैंसर को जड़़ से खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर 20 से ज्यादा मरीजो ने इस गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। डा0 कुश पाठक ने बताया कि कैंसर की प्रथम व द्वितीय स्टेज में अगर ट्रीटमेंट सही समय पर चालू कर दिया जाएगा तो मरीज की जान को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कैंसर की स्अेज का व्याख्यान करते हुए बताया कि कैंसर की प्रथम व द्वितीय स्टेज को दवाओं से सही कर सकते है ,लेकिन अगर कैंसर की स्टेज तृतीय या चौथे चरण में है तो उसकी सर्जरी या कीमो अथवा रेडियो थरेपी कर उसे राहत पहुंचायी जा सकती है। डा0 कुश ने कहा कि आज की संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ितो को उसकी जानकरी देना और उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए उन्हें बल देना है। इसी क्रम में अस्पताल प्रमुख डा0 राजन गांधी ने कहा कि अक्सर पेट में गांठ का पडना और उसे नजरअंदाज कराना कैंसर को बढ़ावा देने के बराबर है यानि कि उसे तुंरत ही अपनी जांच कर करा कर डा0 से सर्म्पक करना चाहिए चाहिए ताकि वह बीमारी आगे न बढ़ सके। संगोष्ठी के दौरान प्रमुख रूप से केसीएमएस व फिजीशियन डा0 इम्तियाज अहमद, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 दराजन गांधी, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा0 युवराज गुलाटी व डा0 सत्यम श्रीवास्तव मौदूज रहे जिन्होंने कैंसर दिवस पर मरीजो और आए गणमान्य लोगो को बीमारी को जाकनारी दी।