हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण विभाग के पोर्टल में साइबर ठगों ने सेंध लगा कर लगभग करोड़ से ज्यादा रुपये उड़ा दिए। साइबर हैकरों ने अपर श्रम आयुक्त की आईडी से लगभग 200 खातों में रुपये ट्रांसफर कराए जाने का मामला सामने आया है। अपर श्रम आयुक्त ने साइबर थाने में एफआईआर कराई है।
उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिकों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाओ को चलाता है जिसमें कन्या विवाह सहायता योजना भी शामिल है। अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों की सारी डिटेल का लेखा-जोखा यूपीएलएम आईएस.इन और एसएनए. यूपीएलएमआईएस इन पोर्टल पर होता है। साइबर ठगो ने इन्हीं पोर्टल में सेंघ लगा कर एक करोड़ से ज्यादा पैसा पार कर लिए। अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओ को संचालित करता है योजनाओ से सम्बंधित आवदेन ऑन लाइन होता है उसके बाद एक एक चैनल के माध्यम से अधिकारियों के पास से स्वीकृति होने के बाद ही उस लाभार्थी के आवेदन को अप्रूवल किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी जो स्थितियां सामने आई है पोर्टल में उसमें बहुत सारे बैरियर होंगे। यहां तक की ट्रेजरी अफसर के डिजीटल सिग्नेचर के बैगर ही भुगतान हो जाना बहुत ही गंभीर बात है। उन्होंने जिन लाभार्थियो के एकाउंट में धनराशि का मामला सामने आया है उनकी जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है जो कि इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देगी।