आओ सडक दुर्घटनाओ को रोकने का ले संकल्प पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

0
68

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत संभाीगय परिवहन कार्यालय के स्मार्ट भवन में आओ हम सब सडक दुर्घटनाओ को रोकने का संकल्प ले का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सडक पर वाहन चलाने वालो को किस तरह सावधानी से वाहन चलाना चाहिए इसके बारे में एआरटीओ प्रवतर्न प्रथम राजेश राजपूत ने जानकारी दी साथ ही आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह द्वारा उपस्थित समस्त लोगो को सडक सुरक्षा जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई।
आरटीओ कार्यालय में चल रहे सडक सुरक्षा माह के तहत वाहन चालको को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी मेडिकल अफसर डा0 विपिन राज ने दी। उन्होंने बताया कि अक्सर वाहन चलाने वाले वाहन चलाते समय में पान मसाला खा लेते है जिससे कभी-कभी उनकी श्वांस नली में अटक जाता है और उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। वहीं कार्डिक की समस्या भी वाहन चलाते समय हो सकती है जिसको लेकर उन्होंने तुंरत ही इसका प्राथमिक उपचार सीपीआर करने का तरीका बताते हुए कहा कि इसे गोल्ड आवर कहते है जिसमें हम मरीज को सीपीआर देते है जब तक कि एम्बुलेंस न आ जाए या फिर उसे अस्पताल पहुंचाने से पहले किया गया यह कार्य मरीज की जान को बचा सकता है। इसी क्रम में आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने उपस्थित लोगो को सम्बंोधित करते हुए कहा कि वाहन चालाने वाले सभी चालको को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका परिवार आपका घर पर इंतजार कर रहा होगा इस बात का ध्यान रखते हुए सडक पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगो को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने कहा कि शराब पी कर वाहन न चलाना, दुपहिया चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना जैसे मूल नियमो को अगर ध्यान में रखा जाएग तो दुर्घटनाओ में काफी हद तक मी आ सकती है जो कि आप सभी के हाथ में है। जागयकता कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय कहकशा खातून, आरआई अजीत सिंह, मेडिकल असफर विपिन राज, कमलेश बाजपेई समेत समस्त स्टॉफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here