संवाददाता घाटमपुर: कानपुर के नौबस्ता गोपाल नगर निवासी सौरभ यादव सहकारी समिति अमौली सरगांव में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। बुधवार शाम वह बाइक से अपने साथी आलोक पाल व एमआर शंकर पाण्डेय के साथ कानपुर लौट रहे थे। तभी सजेती थाना क्षेत्र के अमौली मोड के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि तीनो हाइवे रोड पर गिर गए। और एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क किनारे घायल अवस्था में देख घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर समझ दोनों युवकों को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां दोनो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक के परिजनो को सूचना देने के साथ मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।