अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे धरणी कोहली को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई

0
52

ब्यूरो चमोली उत्तराखंड। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव महोदया की उपस्थिति में पुलिस लाईन सभागार में अ0उ0नि0 श्री धरणी कोहली की अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

अ0उ0नि0 धरणी कोहली 01-06-1983 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए जो कि दिनांक 13-11-2009 को हे0कां0 तथा दिनांक 17-11-2022 को अ0उ0नि0 के पद पर पदोन्नत हुए तथा अपनी स्वच्छ व सराहनीय सेवा के 40 वर्ष 08 माह के कार्यकाल में जनपद पौडी,देहरादून व चमोली में नियुक्त रहे। आज दिनांक 31-01-2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरुप पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत एवं पुलिस लाईन में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here