खाद डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट घर में लगाई आग पुलिस जांच में जुटी

0
67

संवाददाता घाटमपुर कानपुर: रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया के मजरा पूरनपुर गांव निवासी राजू संखवार थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी तनकू यादव राजू से अपने खेत में खाद डलवाने के लिए कह रहे थे, राजू ने उनके खेत में खाद नही डाली, जिसको लेकर रात में दोनो के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है, कि इस दौरान तनकू यादव अपने साथी दीपक, छोटकन, शिवकरण समेत चार अज्ञात लोग आए और लाठी डंडों से जमकर पीटा। बीच बचाव करने पहुंची राजू की पत्नी शशि, बेटा बादल, अश्वनी, बेटी सोनम समेत दिनेश को चोटें आई है। जिनका इलाज घाटमपुर सीएचसी में कराया गया है। रेउना पुलिस ने राजू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एसी एसटी समेत मारपीट बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। रेउना थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। घर में आग लगने की जांच की जा रही है।

*एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*
घटना से जुड़ा एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर छवैया का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक चारपाई पर घायल अवस्था में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। वही पास खड़े कुछ लोग घर में आग लगाने की बात को कहते हुए सुनाई दे रहे है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस घर पर आग लगाने की जांच कर रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो देखा है, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here