नीरज बहल कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध आईडीएच अस्पताल में दो दिवसीय एड्स जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला ने cd4 काउंटर मशीन का उद्घाटन भी किया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी डॉ एम पी सिंह ने बताया कि यह मशीन एड्स के मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बताएगी जिससे मरीज का इलाज करने में आसानी होगी। उन्होंने बताता की आईडीएच हॉस्पिटल में प्रतिदिन 200 मरीज ओपीडी में आते हैं और 5000 से ज्यादा मरीज एड्स के लिए पंजीकृत हैं। ऐसे मरीजों की ओपीडी और उनको सलाह देने के लिए डॉक्टर पीके निगम व डॉक्टर एम आर गौतम को नियुक्त किया गया है। दो दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को एड्स जागरूकता के विषय में जानकारी दी जाएगी और उसके बचाव के बारे में बताया जाएगा। डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया की एड्स बीमारी के लक्षणों में मुख्यता लगातार बुखार आना, वजन का काम होना, दस्त का आना, गले में गड्ढे पड़ जाना इसका प्रमुख कारण है जो यह बताता है कि मरीज एड्स की गिरफ्त में आ चुका है। cd4 काउंटर मशीन के आ जाने से अब मरीजों को उनकी बीमारी के बारे में जल्द से जल्द चिन्हित किया जाएगा और उनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम की उपलब्धि के लिए नोएडा अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने प्राचार्य डॉ संजय काला का धन्यवाद किया। वही प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने कहा एड्स जैसी खतरनाक बीमारी का बढ़ता स्तर जागरूकता ना होना है जिसके कारण बीमारी बढ़ती जा रही है जिसे नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में cd4 मशीन बहुत कारगर साबित होगी। उन्होंने नोडल अधिकारी वी ओपीडी में देखने वाले डॉक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया और बेहतर इलाज देने के लिए उनको शुभकामनाएं दी ऐसे