संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर ,तहसील नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजगीपुर गांव में ग्रामीणों ने बताया गांव में ही रह रहे देवर ने अपनी विधवा भाभी पर चाकू से प्रहार किया तथा अपने भी शरीर में कई जगह चाकू मार लिए। और जहरीला पदार्थ खा लिया दोनों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नरवल के ख्वाजगीपुर गांव निवासी रुक्मणी देवी के पति की कोरोना काल में मौत हो गई थी। सोमवार शाम देवर हीरालाल ने उस पर चाकू से हमला कर कई प्रहार किए। जब उसे अहसास हुआ कि रुक्मणी की मौत हो गई है तो उसी चाकू उसने अपने शरीर पर मार लिया। और जहरीला पदार्थ खा लिया घर वालों के चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों लोग खून से लथपथ पड़े थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची नरवल पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कि रुक्मणी पर क्यों हमला किया गया।
इस सम्बंध में नरवल इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तथा हमले का कारण अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया है। दोनों अस्पताल में हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।