संवाददाता घाटमपुर: कानपुर में प्रस्तावित दक्षिण तहसील में पतारा ब्लॉक के कई गांव शामिल किए जा रहे है। जिसके चलते ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक सभागार कक्ष में बैठक कर रूप रेखा बनाई है। बैठक में सभी के बीच इस बात पर सहमति बनी है, कि दक्षिण तहसील में रिंद नदी के इधर के गांव न शामिल किए जाएं। जिसके लिए सभी आगामी शुक्रवार को कानपुर जाकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को ज्ञान सौंपा जाएगा।
सोमवार को पतारा ब्लॉक स्थित सभागार कक्ष में प्रधान संघ अध्यक्ष शिवकुमार यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर पहुंचे पतारा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों के बीच बैठक में प्रस्तावित दक्षिण तहसील में पतारा ब्लॉक के गांव जोड़ने का विरोध किया गया। यहां पर बैठक में सभी के बीच इस बात पर सहमति बनी कि धरमपुर स्थित रिंद नदी के इधर के गावों को दक्षिण तहसील में शामिल न किया जाए। जिसके लिए सभी आगामी शुक्रवार को कानपुर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर रिंद नदी के इधर पतारा ब्लाक के गावों को दक्षिण तहसील में न जोड़े जाने की मांग करेंगे। इस दौरान यहां पर जिला पंचायत सदस्य प्रवीण उर्फ कल्लू मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवकुमार यादव, ग्राम प्रधान रामभजन पाल, ककरहिया ग्राम प्रधान जय प्रकाश प्रजापति, हिरनी ग्राम प्रधान संजय सिंह, ग्राम प्रधान रायपुर कविता यादव प्रधान पति प्रदीप कुमार यादव, तेजपुर ग्राम प्रधान अर्चना दीक्षित सहित सभी ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
ये गांव घाटमपुर तहसील से काटकर दक्षिण तहसील में किए जा रहे शामिल
पतारा ब्लाक से ये गांव दक्षिण तहसील में किए जा रहे शामिल- बारादौलतपुर, गौरा, पाराराइब, रठिगांव, दलई का पुरवा, दहेली, असवाकपुर, अरखरी, मूसेपुर, सरगवां, आगापुर, रेवना, बीछीपुर, मदनपुर, डोभा, बसौरा, मछैला, इस्माइलपुर कदीम, इछौली, गिरसी, हथेही, अकबरपुर झवैया, दुरौली, बेहुटा, मवई मधौ, गढ़वा, दिवली, दतारी, पतरसा, स्योढ़ारी, मोतीपुर, नंदना, सरखेलपुर, खेमपुर, सिमौर, सिल्हौली, पतारा, शिरोमणिपुर, तेजपुर, कुंवरपुर, बलाहापार कला, केवड़िया, तिलसड़ा, ककरहिया, तरगांव, बरनांव, पड़री लालपुर, चतुरीपुर, संचितपुर, धरमपुर, छापा, चकदरगाही, नरसिंहपुर।