संवाददाता घाटमपुर कानपुर: थाना क्षेत्र के नगेलिनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जालिम पाल ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद घर पर सोए हुए थे। घर में 40 भेड़ बंधी हुई थी। देर रातअज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर 40 भेड़ों को किसी वाहन में लादकर चोरी कर ले गए है। घर के बहार टायर के निशान बने हुए मिले है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि चोर किसी वाहन से भेड़ों को लादकर अपने साथ ले गए है। सुबह जब वह भेड़ों को चारा डालने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए मेन गेट का ताला टूटा पड़ा हुआ था। और अंदर बंधी लगभग 40 भेड़ चोरी हो चुकी थी। बुजुर्ग ने घटना की सूचना पतारा चौकी पुलिस, घाटमपुर थाने पहुंचकर की है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।