प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे अहमदाबाद। रेल प्रशासन द्वारा 01 फरवरी 2024 से ट्रेन संख्या 12915/12916 अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन (आगमन प्रस्थान) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के स्थान पर साबरमती (धर्मनगर की तरफ) से करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
• ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस 01 फरवरी 2024 से अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस का 01 फरवरी 2024 से साबरमती स्टेशन पर आगमन 05:55 बजे होगा और साबरमती स्टेशन पर ही टर्मिनेट (समाप्त) होगी एवं अहमदाबाद स्टेशन नहीं जाएगी।
*यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।*
******