हरिशंकर शर्मा कानपुर। मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप राजेश राजपूत सहा० संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम दल कानपुर नगर द्वारा लगभग 55 भारी वाहनों में लगाये गये। तथा चालकों को रात में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरुक करते हुए लो-विम, हाई-बिम लाईट के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही रात में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण और निवारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सड़क सुरक्षा माह के अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने 5 ओवरलोड गाडियों का चालान किया गया व बकाया कर में 6 भारी वाहन विभिन्न थानों में बंद करने की कार्यवाही की।