नीरज बहल
कानपुर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने सुबह 11 बजे कार्यालय परिसर में 11:00 बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दे की अस्पताल का नाम महान क्रांतिकारी शहीद लाला लाजपत राय जी के नाम पर है जो की जीएसबी मेडिकल कॉलेज का एक अभिन्न अंग है। श्रद्धांजलि और माल्यार्पण के समय मुख्य रूप से डा० एस०के० सिंह, सी०एम०एस० डा० मुरारी लाल चेस्ट, डॉ विनय कुमार, सी०एम०एस० बाल रोग एवं डॉ० अनुराग राजौरिया प्रभारी कैम्पस के द्वारा सयुंक्त रूप से माल्यापर्ण किया गया जिसके उपराना लाला लाजपत राय जी के गौरवशाली इतिहास, स्वंतत्रता संग्राम से सम्बन्धित त्याग और बलिदान के बारे में लोगों को बताया गया। कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने लाला लाजपत राय जी के जीवन पर अपना विचार व्यक्त कर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।