संवाददाता घाटमपुर कानपुर।जिला फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र के अमेना गांव निवासी 25 वर्षीय मोनू बाइक द्वारा निजी काम से कानपुर गए थे, शनिवार दोपहर कानपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी साढ़ थाना क्षेत्र के अमौर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार सरसौल थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी मनीष की बाइक से आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में दोनो बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो फोनकर से सूचना साढ़ पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस हादसे में घायल एक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। एक घायल युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।