हरिशंकर शर्मा
कानपुर। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर शास्त्री नगर स्थित तिरंगा गली में बडे ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वाजारोहण के उपरान्त क्षेत्रीय व वरिष्इ नागरिको ने चाय व खिचडी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। खिचडी वितरण में सैकडो की संख्या में लोगो ने खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरूआत क्षेत्र के बुर्जुगो द्वारा घ्वाजारोहण करवा कर किया उसके बाद चाय वितरित की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगो ने बडे बुर्जगो का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्य रूप से सनी कुशवाहा, बीना कुशवाहा, राजू रावत, गीता रावत, सरोज सोलंकी, मोहित रावत, रोहित रावत, सनी, बब्बन सिंह सोलंकी, पप्पू भाई, अंकुर गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह समेत तमाम क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।