हरिशंकर शर्मा कानपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त सड़क के निर्देश के क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल राजेश राजपूत तथा अन्य प्रवर्तन दलों द्वारा ओवरलोड वाहनों तथा टैक्स बकाया वाहनों एवम अनाधिकृत रूप से संचालित तथा जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर रहे थे के विरुद्ध प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 10 वाहनों को विभिन्न थानों में सीज़ किया गया और 18 चालान किए गए ।एआरटीओ राजेश राजपूत ने आम जन समुदाय से अपील की है कि लोग वाहन का संचालन करने से पूर्व वहान की बैक लाइट,इंडिकेटर, वाइपर व वैध प्रपत्रों की जांच करके ही मार्ग पर अपने वाहन को सड़क पर संचालित करें ,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।