संवाददाता घाटमपुर: नगर पालिका के सभासद सत्यम सिंह चौहान, विवेक शुक्ला, राजपूत साहू, मो ओएस उर्फ लाला, जितेंद्र बुधवार दोपहर घाटमपुर नगर पालिका पहुंचे यहां पर सभासदों ने नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार का घेराव करके बीती 22 जनवरी के दिन अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते सरकार ने सार्वजानिक अवकाश घोषित किया था। सभासदों का आरोप है, कि सार्वजनिक अवकाश के दिन घाटमपुर नगर पालिका स्थित सभागार कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम के पति हाफिज अब्दुल अहद द्वारा ठेकेदारों को बुलाकर बैठक करने के साथ कौन सा काम कौन ठेकेदार द्वारा कराया जायेगा। इस बात की रूप रेखा बनाई गई है। जिसके बाद ठेकेदार अपने अपने कागजात तैयार कराने में जुटे हुए है। सभासदो की शिकायत पर घाटमपुर नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार ने नगर पालिका लिपिक से सार्वजानिक अवकाश के दिन कार्यालय खुलने की जानकारी मांगी है। घाटमपुर नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार ने बताया की लिपिक से सार्वजानिक अवकाश के दिन कार्यालय क्यों खोला गया इसकी जानकारी मांगी है। जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
