नीरज बहल
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के सभागर में सांसद, विधायक व सभी फैक्ल्टी सदस्यो की उपस्थिति में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुल माध्यम से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के संचालित हो जाने के बाद कानपुर समेत आस पास जिलो के मरीजो को भी काफी लाभ मिलेगा। इसके उपरान्त प्राचार्य, सांसद देवेन्द्र सिंह भोल, विधायिका नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उदघाटन मंच से किया।
वर्ष 2019 में जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल में 200 करोड की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधा शिला रखी गई थी जो कि बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त किया गया। यह 240 बेड़ो के अस्पताल में 30 बेडो की इमरजेंसी, है। इसके साथ ही न्यूरोलॉजी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंडोक्राइन लॉजी यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजी पेन मेडिसिन प्रम एवं रेडियोलॉजी विभाग स्थापित किए गए हैं वह आठ मॉड्यूलर ओटी ऑपरेशन थिएटर के साथ 03 टेस्ला एमआरआई मशीन एवं 128 स्लाइस सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है।इसके साथ ही अस्पताल में 20000 किलो लीटर का ऑक्सीजन टैंक भी लगाया गया है ताकि ऑक्सीजन की कमी किसी तरह से ना हो। बिजली की निर्बाध सुबिधा के लिए 750 केवीए का जनरेटर भी अस्पताल में लगाया गया है। इस तरह से सुपर स्पेशिलिटी पूरी तरह से हाईटेक है जिसमें लगभग 12 विभाग एक साथ कार्य करेंगे। नियत समय दोपहर 13ः30 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया आन लाइन जुडे और उन्होंने बटन दबा कर सुरप स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व जिन सुविधाओ को हर वर्ग को मिलना चाहिए था वह नही मिल पा रही थी,लेकिन मोदी योगी की सरकार ने इन 10 वर्षो में कई मेडिकल कालेज, एम्स का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला अखिल भारतीय वाक् एवं श्रवण संस्थान (ए आई आई एस एच) की आधार शिला भी रखी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक (ए आई आई एस एच) संस्थान केवल मैसूर में था,लेकिन अब कानपुर में भी यह संस्था बहुत जल्द काम करेगी। अभी तक जिन मूक बधिर बच्चो के इलाज के लिए लोगो को दूरदराज जाकर इलाज करवाना पडता था उसे अब अपने ही प्रदेश के कानपुर शहर में बेहतर इलाज मिलेगा जिसके लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पबंद्ध है। केन्द्रीय मंत्री ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 संजय काला की उनके कार्य और निष्ठा तथा लगन को देखते हुए उनकी सराहना की और अस्पताल को और आगे ऊचांईयो पर ले जाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसी क्रम में कालेज प्राचार्य डा0 संजय काला ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ सभी विशिष्ट अतिथयों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कालेज के बढ़ते स्वरूप और विकसित होने के लिए सरकार तथा सभी फैक्ल्टी सदस्यो का आभार प्रकट किया। वर्चुल उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एम पी सिंह बधेल, प्रमुख सचिव पार्थ सारथीसेन शर्मा रहे तो वही उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार, गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, संघ प्रचारक श्रीराम सिंह, व मेडिकल फैक्ल्टी में उप प्राचार्य डा0 रिचा गिरी, एसआईसी डा. आर.के सिंह, कैम्प प्रभारी डा0 अनुराग रजौरिया, मीडिया प्रभारी डा0 सीमा द्विवेदी, स्त्री रोग विभागध्यक्ष डा0 नीना गुप्ता, पूर्व प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी, डा0 नवनीत कुमार, पीएमएसएसवाई के प्रभारी डा0 मनीष सिंह, डा0 चयनिका काला, डा0 आलोक गुप्ता, डा0 महन्ेद्र सिंह, बाल रोग विभागाध्यक्ष डा0 ए.के.आर्या, डा0 यशवंत राव, डा0 जे.एस.कुशवाहा, डा0 अमितेश यादव, मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल से वरि0 चिकित्सक डा0 आनन्द कुमार, सीएमएस मुरारी लाल चेस्ट डा. एस.के.सिंह, डा0 वी.पी. प्रियदर्शी, डा0 सौरभ अग्रवाल, डा0 एम.पी.सिंह समेत सभी मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
देखे वीडियो।