स्मार्ट फूल मंडी का महापौर ने किया उद्घाटन

0
75

हरिशंकर शर्मा कानपुर। महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने श्याम नगर पी0ए0सी0 मोड़़ ओवर ब्रिज के नीचे शिवाला बाजार से स्थानान्तरित नवीन फूल मण्डी का उद्घाटन किया।महापौर ने बताया कि पूर्व में फूल मण्डी शिवाला मन्दिर परिसर के अन्दर, बड़ा चौराहा के पास लगती थी, किन्तु उक्त फूल मण्डी तक फूल उत्पादक किसानों एवं फूल विक्रेता दुकानदारों, ग्राहकों को वाहन पार्किंग की समस्याएं आती थी तथा त्योहारों में तो अत्यधिक परेशानी होती थी, क्यों कि शिवाला के आस-पास की गलियॉ संकरी है। उक्त स्थान पर पुरूष, महिलाओं हेतु शौचालय की भी व्यवस्था नहीं थी, निजी भूमि होने के कारण शिवाला में विकास नही हो सकता था। फूल विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने स्मार्ट फूल मण्डी बनाने का आश्वासन दिया। महापौर के निर्देश के क्रम में श्याम नगर पी0ए0सी0 मोड़़ ओवर ब्रिज के नीचे शिवाला फूल मण्डी को स्थानान्तरित कर दिया गया। महापौर द्वारा उदघाटन किया। फूल मण्डी में फतेहपुर, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, गुरसहायगंज इत्यादि के फूल उत्पादक किसान आते है एवं लगभग 50 स्थायी फूल दुकानदार है। इस अवसर पर श्रीमती नीलम शुूक्ला, पार्षद, वार्ड-74, सोने लाल यादव, संरक्षक, फूल उत्पादक कल्याण सेवा समिति, शिव कुमार सैनी, राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद, किसान, फूल व्यापारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here