मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

0
56

हरिशंकर शर्मा कानपुर। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में पं० दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज कानपुर नगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 2024 के अन्तर्गत्त मानव श्रृंखला एवं सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम में लगभग 551 छात्र- छात्रो ने मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विधायक राहुल बच्चा सोनकर बिल्हौर विधान सभा द्वारा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सडक सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी। शयह के पश्चात् उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरका से सम्बन्धित पत्र भी वितरित कराये। सभी छात्र/छात्राओं को सम्बोधन करते समय बताया कि अपने परिवार एवं समाज के सभी व्यक्तियों को इसके प्रति जागरुक करें। तथा सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर भी उन्होंने प्रकाश बाला। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, राजेश सिंह राभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर, श्रीमती विदिशा सिंह समानीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कानपुर तथा राजेश राजपूत एवं अम्बुज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here