अहमदाबाद के बिलासिया गांव में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भक्तों ने निकाली भगवा रैली

0
73

प्रमुख संवाददाता विकास राजपूत सत्यप्रकाश दुबे
नरोड़ा अहमदाबाद। बारोट समाज युवक मंडल द्वारा अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर में श्री राम पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें भगवा झण्डे की कतार और रामधुन सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

देखे वीडियो।

गांव में भोजन कार्यक्रम रखा गया। इसके अतिरिक्त मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बारोट समाज युवक मंडल द्वारा सोमवार को सुबह रामभक्तों ने बड़ी संख्या में युवाओं के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह-जगह बाइक रैली में चल रहे राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रही। इस मौके पर जगदीश भाई ब्रह्मभट्ट संदीप बारोट याग्निक  बारोट निरंजन  बारोट रोहित बारोट संजय बारोट तेजस बारोट नवनीत बारोट हसमुख बारोट हितेश बारोट दिनेश बारोट साहित समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी मौजूद रहे

बिलासिया गांव में प्राण-प्रतिष्ठा होते ही भक्त झूमते नजर आए।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here