राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह मंदिरो में हुआ पूजन महावीरन धाम में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

0
71

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर विकास खण्ड के क्षेत्र में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह प्रत्येक मन्दिरो में राम की प्रतिमा में पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे चल रहे भंडारे में लोगोँ ने प्रसाद चख कर भगवा झण्डा लहराते हुए जय श्री राम का उद्धघोष कर बैंड़ बाजा डीजे में प्रभु श्री राम के भजनों में थिरकते हुए यात्रा निकाली,यात्रा के दौरान गांव की गालियां राममय हो गयीं।जगह जगह कार्यक्रम में मवई धाम मंदिर में ग्राम प्रधान अनुज सिंह उर्फ़ धीरू के साथ सभी ग्रामीणों ने गांव के मंदिर में पूजा अर्चन कर सभी को मिठाईया बाटी और गांव के प्रत्येक गलियों में प्रभु श्री राम की प्रतिमा के साथ जयकारा लगाते हुए गांव की गलियों को राममय करते हुए झूम कर नाचे। इसी क्रम में विकास खण्ड के बरमपुर गांव में महावीरन धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से लेकर देर शाम तक चला जहाँ क्षेत्र से आये आसपास के गांव के हजारों भक्तो ने प्रसाद चखा भंडारे के साथ महावीरन धाम में कीर्तन का आयोजन किया गया कीर्तन मण्डली ने प्रभु श्री राम के भजन गाकर लोगों को राममग्न कर दिया। इसके साथ साथ जगह जगह छोटे बड़े मंदिरो में भंडारा एवं कीर्तन कार्यक्रमो का आयोजन हुआ शाम होते ही अयोध्या में कई वर्षो के बाद राम प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में आज के दिन दीवाली के रूप में पर्व मानते हुए सभी ने श्री राम का पूजन कर मंदिरो एवं घर पर दिए जलाये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here