हिमांशु शर्मा
कानपुर। यातायात पुलिस द्वारा नौबस्ता बम्बा पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चोरी बाइक पकड़ ली।
यातायात सेक्टर प्रभारी नौबस्ता बम्बा टीएसआई नवीनचन्द्र ने नौबस्ता बम्बा पर चेकिंग के दौरान एक स्प्लेन्दर प्लस मोटर साइकिल (UP33H1535) जिसमें हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न होने पर रोका गया। टीएमआई द्वारा बाइक पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर से बाइक के पेपर चेक किये तो बाइक में सीडी डॉन अंकित मिला। गाड़ी के चेसिक से गाड़ी का वाहन संख्या UP72W8501 निकला। बाहन स्वामी का नाम सुमन देवी पत्नि बरिन्द्र कुमार मित्रा मौरा की कारन्ती कुण्डा प्रतापगढ़ के नाम पंजिकृत है। वाहन को थाना हनुमंत विहार को सुपुर्द किया गया है।