महापौर नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ अधिकारी ने वितरित किये दीपक

0
47

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। नगर निगम के महर्षि वाल्मीकि आश्रम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजीव चित्रण दिखाए गए । इस अवसर पर महा पर प्रमिला पांडे ,नगर आयुक्त शिव शरनप्पा जी एन अपनी बेटी के साथ में, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ अजय संखवार, रवीश प्रभारी रफुजुर रहमान ने कर्मचरियो और आमजनमानस को दीपक, तेल और बाती दी और सभी को अपने घरों और मंदिरों में पांच पांच दिए जलाने को कहा। इस पावन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने कहा भी कलयुग में भगवान श्रीराम कई सौ बरसो के बाद प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बना और उनके द्वारा प्राणप्रतिष्ठा की गई। संतान धर्म की जीत हुई है इस लिए पूरा शहर दीपावली मनाए क्यों कि प्रभु राम आये है। इस दौरान रविश डिपो इंचार्ज रफुजूल रहमान द्वारा खिचड़ी की व्यवस्था की जिसको महापौर, नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारियों को खिचड़ी वितरित की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here