हरिशंकर शर्मा
कानपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 15 जनवरी 2024 से 14 फरबरी-2024 तक मनाये जाने के तहत अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय में के भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अनुसरण में संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर नगर में भजन कीर्तन आरती एवं पूजा पाठ भंडारे का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह की अगुवाई में कार्यालय के समस्त परिवहन अधिकारी /कर्मचारी के साथ विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एवं एनजीओ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सभी उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई एवं यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।