संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालाजी सरकार मंदिर (रूमा )में आयोजित समारोह के अंतिम दिवस पर आज नरवल एडीएम एफ आर ,उपजिलाधिकारी नर्वल व नायब तहसीलदार बाला जी मन्दिर पहुंचे एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा ने आरती के साथ जय श्री राम कर अभिवादन किया, अखंड श्री राम नाम संकीर्तन के साथ श्री राम प्राकट्योत्सव मनाया , दोपहर में साढ़े बारह बजे महा आरती करते हुए देव प्रतिमाओं को भव्य भोग लगाया गया, दोपहर बाद भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया, सायंकाल महा आरती के बाद हजारों दीपकों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया, रंग बिरंगी आतिश बाजी ने उपस्थित जनों को मोहित कर दिया, यहां संयोजक श्री संतोष कुमार अग्रवाल, प्रहलाद दास गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, हरी किशन चोखानी, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल एवं सिद्ध श्री बालाजी वेद विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।