संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर। महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत पुरवामीर स्थित मां कात्यायनी शक्ती पीठ में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर संग पत्नी पूर्व विधायिका अरुणा तोमर और पुत्र सरसौल ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष साथ में ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर द्वारा मां कात्यायनी कि आरती कि एवं मां को भोग लगाकर भगवान श्री रामलाल कि जयकार करते हुए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जहां कलाकार संभू हलचल कमेटी में भजनों कीर्तन से आए हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम में आए वरिष्ठ सदस्यों और ग्रामीणों को भगवान के भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया और श्री हनुमान लला कि झांकी निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर
पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर, पूर्व विधायिका अरुणा तोमर,सरसौल प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित तोमर,राहुल तोमर, सुदीप शिवहरे, राजेश सिंह,जबर सिंह,राना नकुल सिंह,अजय प्रताप (चुक्कु सिंह), शुभम सिंह,अवधेश वर्मा, अतुल सिंह तोमर,विजय रत्ना सिंह तोमर,हर्ष प्रताप सिंह, उमेश शुक्ला,रविशंकर बाजपेई,राहुल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, आशु सेंगर, शौम्या सिंह, अखिलेश अवस्थी, हरिहर सिंह मौजूद रहें।