संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर। सोमवार 500 वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत प्रभु श्री रामलला का पुनःअपने भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के महापर्व के उपलक्ष्य पर महराजपुर कस्बा स्थित श्री टीकेश्वर धाम मन्दिर में नव निर्माणित सन्तोषी माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का महाअनुष्ठान करते हुए कस्बे में शोभायात्रा बहुत धूमधाम से निकाली गई।
देखे वीडियो।
सर्वप्रथम माँ सन्तोषी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व का अनुष्ठान मुख्य यजमान जिला पंचायत सदस्य महराजपुर श्री मती मीना वर्मा पत्नी राम प्रसाद आदि के द्वारा सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात शोभायात्रा श्री टिकेश्वर धाम से होकर गोवर्धनी माता मंदिर को प्रस्थान की गई, तत्पश्चात कस्बा में स्थित देवी मंदिर,शिव मंदिर,हनुमान मन्दिर,काली माता मंदिर एवं पंच मुखी मन्दिर के पश्चात टिकेश्वर धाम पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में प्रभु श्री राम माता सीता लक्ष्मण एवं बजरंगबली हनुमान की मनमोहक झाँकियों ने सबका मनमोह लिया।
यात्रा में सम्मिलित भक्तों ने प्रभु श्री राम,जय जय श्री राम,के जयकारों से कस्बा गूँज गया। तथा मन्दिर में प्रसाद का भी वितरण का आयोजन किया गया।
इस यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम गुप्ता, विनय प्रताप सिंह, रघुनन्दन अग्निहोत्री, बदलू सिंह, गोपाल अवस्थी, रोशन अवस्थी, अंकित गुप्ता, टीटू सिंह,विजय पाण्डेय, नवीन बाजपेयी, अनिल द्विवेदी, राम जी,दिनेश,प्रदीप सैनी, शिवनंदन अग्निहोत्री सहित प्रबुद्ध जन व ग्रामीण मौजूद रहे।