हरिशंकर शर्मा कानपुर। केस्को में काम करते समय गोविन्द नगर केस्को परागडेरी का लाइनमैन दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसके बाद उसके परिवार पर दुखो का पहाड टूट पडा। लेकिन केस्को संविदा मजदूर संघ व बीएमएस के सदस्य शंभू सिंह ने दुखी परिवार का सहारा बन न केवल उसको क्षतिपूर्ति दिलाई साथ ही परिावार को पेंशन दिलाने का सराहनीय कार्य किया जिससे आज लाइनमैन का परिवार अपना भरण पोषण कर रहा है।
आपको बता दे कि गोविन्द नगर केस्को का लाइनमैन हितेश कुमार वर्ष 21 में परागडेरी में डीसीपी कार्यालय के बाहर खम्भे पर कार्य करते समय करंट लगने से चपक गए थे उसके बाद आनन-फानन रीजेंसी में इलाज चला। इलाज के दौरान हितेश का दाहिना हाथ और दाहिना पैर कट गया। विकलांग होने के बाद हितेश कुमार के परिवार पर दुःखो का पहाड टूट पडा। उसी बीच काफी क्षतिपूर्ति के लिए परिवार काफी परेशान रहा और फंड और बीमा विभाग के चक्कर काटता रहा,लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हुई। जब उनकी मुलाकात शंभू सिंह से हुई तो उन्होंने लाइनमैन के परिवार का दुःख समझा और मदद करने का आश्वासन दिया। शंभू सिंह के साथ शिव कुमार गौतम ,अनुज सुरेन्द्र कुमार गौतम व जितेन्द्र कुमार ने मदद करते हुए हितेश की पेंशन ईएसआईसी नैनी शाखा से चालू करवाई और उसको फण्ड और बीमे से पैसा भी दिलवाया। हितेश ने इस कार्य के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। हितेश ने शम्भू सिंह को अपने परिवार का भगवान बताते हुए उनको धन्यवाद दिया।
