हजारो लोगो ने नम आखो से विदा किया चंद्रेश सिंह को

0
57

संवाददाता जितेंद्र वर्मा चकेरी कानपुर।जाजमऊ मे स्थित जाजमऊ निवास पर आज भाजपा नेता व डी ए वी कालेज के निवर्तमान अघ्यक्ष चंद्रेश सिंह के निवास पर हजारो लोगो ने नम आंखे से विदा किया। जानकारी के अनुसार कल रात वह अपने दोस्त के घर चाय व नाश्ता कर रहे थे, अचानक पैर मे दर्द होने की बात कही, उसके बाद दोस्तो ने बाथरूम कराया, उसके बाद चक्कर आकर गिर गये, पास के नर्सिंग होम ले गये,जहा पर काडोलाजी रिफर किया, रास्ते मे ही सांसे थम गई। वह अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र व 1 पुत्री को छोड़कर गये। जिसमे प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विघायक मोहम्मद हसन रूमी,अभिताभ बाजपेई, निवर्तमान विघायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा,रमन गुप्ता,चंदन जायसवाल, वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी,वी डी राय,पार्षद कैलाश पाण्डेय,पार्षद अशोक मेम्बर, राजेश अवस्थी,राजेश सिंह, करिश्मा ठाकुर सपा, कागेस व भाजपा के नेता आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here