संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर।रविवार दोपहर महाराजपुर विधानसभा के सरसौल कस्बे के राधे ढाबा में फतेहपुर पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने प्रधानों और ग्रामीणों के साथ एक चाय के साथ मीटिंग रखी भाजपा सरकार के नेक कार्यों के बारे में लोगों को बताया और भाजपा के प्रति लोगों को प्रेरित किया और सभी मीटिंग में आए हुए ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया वही पास में हो रहें टूर्नामेंट क्रिकेट के विजेताओं को ट्राफी देकर समापन किया
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रोहित विक्रम सिंह, साथ में हरिहर सिंह, अंकित तोमर, सुदामु बाजपेई, योगेश कुशवाहा, बृजेश तिवारी, राहुल सिंह, रामकुमार उर्फ देव गौड़ा, अभिषेक अवस्थी,शुशील उत्तम, डॉ0 खान,श्याम नारायण तिवारी,चेतन कुशवाहा, दयाराम द्विवेदी, लालमणि द्विवेदी,आदि अन्य लोग मौजूद रहें।