प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे प्रशांत पांचाल
अहमदाबाद।पश्चिमरेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से भुज-साबरमती स्पेशल स्पेशल ट्रेन के फेरे विशेष किराये पर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल जिसे पहले 22 जनवरी, 2024 अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल जिसे पहले पहले 22 जनवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09455 एवं 09456 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 22 जनवरी, 2024 को सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी।