सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूट की घटना का हुआ खुलासा घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को माल सहित हुए गिरफ्तार

0
53

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/ कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल ओवर ब्रिज के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों द्वारा एक महिला के साथ पूर्व में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना पर थाना महाराजपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के आदेश के अनुपालन मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे लगातार प्रयास किए जा रहे थे एवं पुलिस उपायुक्त पूर्वी कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कमिश्नरेट कानपुर नगर के निकट निर्देशन में एवम् थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा व उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह तथा हे0का0 728 प्रभात कुमार द्वारा आज दिन रविवार को दो अभियुक्तों 01. नगीत पुत्र स्व0 विनोद कंजड़ निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी जिला फतेहपुर उम्र 20 वर्ष 02. राज उर्फ गल्ली पुत्र स्व0 अशोक कंजड़ निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी जिला फतेहपुर उम्र 19 वर्ष को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन VIVO कम्पनी रंग महरूम व काला व एक अदद आधार कार्ड व फोटो वादी मुकदमा का बरामद किए गए तथा अभियुक्त नगीत के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए। महाराजपुर थाना प्रभारी। अभिषेक शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0015/24 में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामद तमंचा व कारतूस के आधार पर तथा मोटर साइकिल को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। आम जन मानस पुलिस द्वारा उक्त किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 20,000/- रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here