हरिशंकर शर्मा
कानपुर। परिवहन आयुक्त के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत द्वारा शीतकालीन माह में होने वाली दुर्घटनाओ के बारे में जागरूक किया। गये हैं। सड़क सुरक्षा माह में परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत ने दुर्घटनाओं के बारे में पत्रक देकर आटो,टेम्पो ई-रिक्शा,बस व ट्रक चालकों को जागरूक किया एवं कोहरे में वाहन को लो-बिम पर लाइट जलाकर वाहन धीरे धीरे चलाने हेतु चालकों निर्देश को दिया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगभग 165 चालको को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पत्रक देकर उन्हें दुर्घटना न होने के सम्बन्ध में बताया गया।