संवाददाता जितेंद्र वर्मा कानपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने आज जिला विघालय निरीक्षक कार्यालय मे धरना दिया, जिसका नेतृत्व शैलेन्द्र द्विवेदी ने किया। शिक्षक नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि 45 दिन पहले जिला विघालय निरीक्षक से मिलकर यह सभी मांगो को लेकर बातचीत हुई थी,60 से 62 का विकल्प पत्र बदलना, विभिन्न विघालयो का वेतन भुगतान न होना, बिल्हौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम चन्द्र त्रिपाठी का बहाली आदेश होने के बाद कार्यभार ग्रहण नही कराना, हलीम इंटर कॉलेज के 4 शिक्षको का न्यायालय के आदेश के बाद भी कार्यभार ग्रहण करना व वेतन भुगतान न करना आदि मांगो को जिला विघालय निरीक्षक से जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग किया था,लेकिन आज तक कोई निस्तारण नही किया गया। इस बाबत शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि जिला विघालय निरीक्षक को ज्वाइन किये हुये 45 दिन हो रहा है,लेकिन वह शिक्षको की समस्याओ पर कोई घ्यान नही दे रहे है, केंवल कोरा आश्वासन दे रहे है, जिससे शिक्षको मे आकोश बढ़ता जा रहा है, 30 वर्ष से ज्यादा समय से कार्य कर रहे शिक्षको का वेतन रोकने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा,यदि जल्दी ही शिक्षक की समस्याओ का निस्तारण नही किया गया, तो वह मजबूर होकर प्रदर्शन करेगे। इसमे प्रमुख रूप से राहुल मिश्रा, अवघेश कटियार, शैलेन्द्र अवस्थी आदि शिक्षक मौजूद रहे।