21 जनवरी को सनातन गौरव यात्रा रैली का किया जाएगा आयोजन 22 जनवरी को प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सम्मलित होने के लिए सभी भक्तों का किया आव्हान

0
68

नव हिन्दुस्तान पत्रिका कानपुर ब्यूरो। शुक्रवार। अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति एवं हनुमंत ज्ञाग्रति समिति के तत्वावधान में कैन्ट कानपुर नगर स्थित पंडित रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सिद्धनाथ मंदिर के महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज ने बताया कि 21 जनवरी को रेलवे ग्राउंड साकेत नगर से सनातनी गौरव यात्रा रैली का आयोजन किया जायेगा जो साकेत नगर गोविन्द नगर, व विजय नगर से होते हुए पनकी मंदिर पर समाप्त होगी। जिसमें समस्त मठो,मंदिर टीम,सनातनी धार्मिक संस्थान,रामलीला कमेटी एवं गणेश महोत्सव समिति आदि संगठन के सभी लोगों के साथ गौरव यात्रा रैली में सम्मलित भक्त स्कूटर,मोटरसाइकिल,कारों पर हजारो लोग शिरकत कर रहे है।

कार्यक्रम में चारों शंकराचार्य की अनुपस्थित होने पर उन्होंने कहा कि अत्यधिक सर्दी हो रही है,शायद इस कारण से लोग वह भाग नही ले रहे है।
उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर अघूरा नही है ,जिस प्रकार से मकान का ग्रह प्रवेश हो जाता है,उसके बाद मकान का निर्माण हुआ करता है,उसी प्रकार से मंदिर का निर्माण 10 से 12 साल मे पूरा होगा। राम की मूर्ति स्थापित करके पूजन अर्चन का कार्य शुरू हो जायेगा।
यात्रा में श्री राम,लक्ष्मण,सीता व बजरंग बली हनुमान का स्वरूप को भी मुख्य रूप से यात्रा में शामिल किया जा रहा है।
पनकी मंदिर पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ करके महाआरती का आयोजन किया गया है।
इसमें प्रमुख रूप से विजय पंडित, के के शुक्ला, विनोद गुप्ता,श्री ओम द्विवेदी,विकास तिवारी,विजय चौरसिया,संजय त्रिवेदी आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।

देखें वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here