एडीसीपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान बसन्त विहार से पुरानी मोरंग मंडी तक इंफोर्समेंट की हुई कार्यवाही

0
49

हिमांशु शर्मा। कानपुर के नवंगत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनने के लिए उन्होंने पुलिस टीम को सड़क पर रहकर जाम से मुक्ति दिलाने का जो प्लान तैयार किया है अब उसको जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाया का काम किया जा रहा है जिसमें ट्रैफिक विभाग पूरी तरह सक्रिय होकर प्रतिदिन अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे अतिक्रमण व अवैध टेंपो स्टैंड को हटाने के साथ-साथ यातायात नियमों के विषय में भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसी क्रम में एडीसीपी सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार, एसएचओ नौबस्ता, एसएचओ हनुमंतविहार ,साउथ जोन प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, सेक्टर प्रभारी प्रदीप शर्मा व अन्य चौकी प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से बसन्त विहार से पुरानी मोरंग मंडी तक इंफोर्समेंट की कार्यवाई की गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here