घाटमपुर में दो घरों से हजारों की चोरी छत के रास्ते से घुसे चोरों ने दिया चोरी की घटना का अंजाम आवाज सुनकर जागे परिजन तो भागे चोर पुलिस कर रही जांच

0
58

संवाददाता घाटमपुर कानपुर। कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में गांव निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि देर रात अज्ञात चोर छत में चढ़कर जीने के सहारे घर में उतर आए। चोरों ने घर के कमरे के अंदर रखे बक्शे का ताला तोड़कर बक्शे में रखी साड़ी, बर्तन समेत दस हजार रुपए की नगदी चोरी कर करने के साथ घी का डिब्बा चोरी कर ले गए,जिसके बाद चोरों ने पड़ोस में कुछ दूर रहने वाले संतोष के घर में पीछे से कमरे की कच्ची दीवार खोदकर घुसने का प्रयास किया। कच्ची छत को खोदने पर खटपट की आवाज सुनकर संतोष की नींद खुल गई, तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसियों को आता देख अज्ञात चोर मौके से भाग गए,परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,जांच की जा रही हैं। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here