संवाददाता घाटमपुर कानपुर। नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की जमीन पर नगर पालिका 36 दुकानों का निर्माण करा रही थी, डीएम के हस्ताक्षेप के बाद निर्माण कार्य की जांच हो रही है। भाजपा जिला मंत्री ने मंदिर में पहुंचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले को शिकायत पत्र देकर नगर पालिका द्वारा मेला प्रांगण पर दुकानों का निर्माण करवाकर यहां पर मेला मैदान खत्म करने की शिकायत की है। सांसद से अधिकारियों द्वारा जांच करवाने को कहा है।
घाटमपुर गुरूवार कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर पहुंचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले से भाजपा के जिला मंत्री दलजीत सिंह ने शिकायत पत्र देकर कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में नगर पालिका के द्वारा 36 दुकानों का निर्माण करवाकर यहां पर मेला मैदान खत्म किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है। उन्होंने सांसद देवेंद्र सिंह भोले को बताया कि नगर पालिका यह जमीन उनके नाम पर दर्ज है। जबकि भू अभिलेखों में जिस जगह पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। वह पर्यटन विभाग के नाम पर दर्ज है। बीते दिनों उपनिदेशक पर्यटन ने पहुंचकर जांच पड़ताल करने के साथ घाटमपुर एसडीएम रामानुज से जमीन की नाप करवाकर रिपोर्ट मांगी थी, जिससे यह साफ हो जाएगा, कि नगर पालिका मंदिर की जमीन पर निर्माण करवा रही है। या पर्यटन विभाग की जमीन पर। यहां दुकानों के निर्माण से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से लगातार शिकायत हो रही है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने घाटमपुर एसडीएम से जांच करवाने के लिए कहा है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम गठन किया गया है,जांच के बाद स्थित बिल्कुल साफ हो जाएगी।