प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे विकास सिंह राजपूत
गुजरात। अहमदाबाद में खोखरां क्षेत्र में यूथ फेडरेशन टीम की अनोखी पहल कोई घायल ना हो इसके लिए यूथ फेडरेशन टीम द्वारा खोखरा में पेड़ो घरों और बंद पढ़े मकानों से निकालकर पतंग व डोरी को एक जगह इकट्ठा कर जलाकर राख किया वहीं जब इस विषय में खोखरा वार्ड मुन्सिपल काउंसिलर कमलेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये कार्य सभी नागरिकों को अपने क्षेत्र में करना चाइए जिससे बेजुबान पशु पक्षी धागे की धार से कट जाते है और वो अपनी पीढ़ा किसी को बता नही पाते। इस मौके पर विधायक अमूल भाई भट्ट खोखरा वार्ड म्यु काउंसिलर जगीशा बेन सोलंकी शिवानी बेन एव समस्त स्थानीय नागरिक सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे