कानपुर ब्यूरो।गुरुद्वारा माता साहिब कौर एन टू रोड हरजिंदर नगर कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती खूब धूम धाम से मनाई गई, जिसमे कीर्तन करने के लिए कलाकारो को बाहर से बुलाया गया, गुरबाणी का पाठ पढ़ लंगर भी चखा शहर से बाहर से आए हुए लोगों का सम्मान भी किया गया। सारे गुरुद्वारों के प्रधानों का और ऑल इंडिया रामगढ़िया बोर्ड के कुलवंत सिंह खालसा अध्यक्ष कृपाल सिंह दर्शन सिंह गागा, बलराम सिह, कुलजीत सिंह आदि लोग आए हुए थे गुरु महाराज का प्रोग्राम बाहर से श्रद्धालु लोग बहुत लोग आए थे जो की लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
देखे वीडियो।