हिमांशु शर्मा
कानपुर। एडीसीपी साउथ सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एसीपी गोविन्दनगर श्री अमरनाथ यादव थाना प्रभारी गोविन्दनगर दक्षिण जोन प्रभारी टीएसआई सत्येन्द्र कुमार अन्य चौकी इंचार्ज चावला नंदलाल सेक्टर प्रभारी द्वारा दीप तिराहे से चावला चौराहे के दोनों तरफ दुकानों ठेले आदि अतिक्रमण को हटाया गया तथा दुबारा न लगाने की हिदायत दी गयी।
यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस दिन-रात लगी हुई है टीएसआई सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को टाटमिल व्यस्तम चौराहे पर बेतरतीब चलने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चला कर और सिजिंग कि कार्यवाही कि थी। वही बुधवार को टीएसआई सतेंद्र कुमार ने दक्षिण क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जिससे आम जनमानस को यातायात सुगम मिल सके और जाम की समस्या से निजात मिल सके।