संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर।महाराजपुर ब्रह्मदेव मंदिर के रूमा में सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा सुंदर कांड का पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया वही कमेटी द्वारा साज बाज के साथ प्रभु श्री राम कि स्तुति कि गई और व्यास संभू पांडे द्वारा सुंदर कांड के माध्यम से सुंदर सुंदर भजनों से आए हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया वही हनुमान लला कि झांकी के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गयाप्रभु श्री राम के अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ,अकबर लोक सभा से सांसद देवेंद्र सिंह ने सुंदर कांड का आयोजन भी कराया उसी के कार्यक्रम दौरान देश और प्रदेश वासियों को संदेश दिया कि जैसे प्रभु श्री राम चौदह वर्ष का वनवास काट कर अयोध्या वापस आए थे और अयोध्या वासियों ने दीपवाली कि तरह दीपोत्सव मना कर प्रभु श्री राम का स्वागत किया था उसी तरह भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रभु श्री राम को अयोध्या में स्थापित करने का संकल्प लिया था जो आने वाली 22जनवरी को पूरा होने जा रहा जिसका सभी देश और प्रदेश वासी राम मय में लीन होकर अपने प्रभु कि आस्था का प्रतीक बने और भारत देश को फिर से त्रेता युग में बदलने का सहयोग करें। बुराइयों को खत्म कर अमन और सुख शांति का माहौल बनाए। इस मौके सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विकाश सिंह भोले, उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा, राना नकुल सिंह, रमेश कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह(चुक्कू सिंह), ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर, रोहित तोमर प्रधान संघ अध्यक्ष, सुदीप शिवहरे, दीपू मिश्रा,अनिल द्विवेदी, रज्जन शुक्ला,विनय प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,जितेंद्र सिंह,शिवेंद्र सिंह,मोनू सिंह,अमन सिंह, ललिता सिंह चौहान, उमाकांत पासवान, पुत्तन लाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
देखें वीडियो।