16 जनवरी से अगले एक महीने तक भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन, गांधीग्राम और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

0
52

प्रमुख संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे विकास सिंह राजपूत अहमदाबाद।ट्रेन नंबर 20965/20966भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी कारणों से 16 जनवरी, 2024 से अगले एक महीने के लिए साबरमती और गांधीग्राम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

तदनुसार 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 तक ट्रेन नंबर 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भावनगर से गांधीग्राम तथा गांधीग्राम से भावनगर के बीच होगा तथा इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान साबरमती स्टेशन पर नहीं होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here