संवाददाता जितेंद्र वर्मा कानपुर। मकर संक्रांति के शुभ
अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम ने सिद्धनाथ मंदिर के पास,जाजमऊ कच्ची बस्ती में गरीब, असहाय व जरूरतमंदो को कम्बल,ऊनी कपड़े, खिलौने व छोटे बच्चो के जूते चप्पल खिलौने इत्यादि का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धनाथ मंदिर के महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज रहे ,उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ठंड के मौसम में कम्बल व ऊनी कपड़े का वितरण कर समाज को यह संदेश देता है व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने कहा कि विगत 6 वर्ष से लगातार उनकी टीम ठंड के मौसम में कम्बल व ऊनी वस्त्र का वितरण करती आ रही है। साथी उन्हें जहां कहीं भी कोई ठंड से देता नजर आता है वह उसे कम्बल वह गर्म कपड़े भी देती हैं एवं अन्य दान भी करती हैं भीषण ठंड में ऊनी वस्त्र व कम्बल पाकर गरीब परिवार के चेहरे खिल गये। इस कार्य को करने से मन शांति होता है व अपार खुशी व आनन्द की अनुभूति होती है। इसमे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा),रंजीत सिह सेगर,पुरूषोत्तम कुमार,आदित्य राज अग्रहरि,अनव्या अग्रहरि आदि लोग मौजूद रही।