सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर ने ग्रामीणों को अक्षत देकर बांटे निमंत्रण पत्र

0
71

संवाददाता हिमांशु मिश्रा।सरसौल/ कानपुर,नरवल तहसील में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र मंदिर के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने पर निमंत्रण पत्र देने संघ की ओर से जिला प्रचारक आशीष जी , शिवराज सिंह जी विभाग धर्म जागरण प्रमुख , अमित जी जिला प्रचारक प्रमुख , संचालन में जबर सिंह और अभय सिंह, साथ में डा० विजय रत्ना जी ब्लॉक प्रमुख,मंडल महामंत्री राणा नकुल सिंह, नर्वल प्रधान सुदीप शिवहरे ,अजय प्रताप सिंह चुक्कू सिंह, और अनेकों भाजपा कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को अक्षत देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

देखें वीडियो।

मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम के साथ राममय होकर ढ़ोल लंगाडो के साथ झूम कर नाचे ग्रामीण और कार्यकर्ता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here