ब्यूरो कानपुर। युग दघीचि देहदान अभियान प्रमुख श्री राम मंदिर निर्माण के 500 सालों के संघर्ष के बलिदान में हुये कार्यसेवकों की पुण्य स्मरण में लगभग 500 फिट का पत्र तैयार करके 31 जनवरी को अयोघ्या पहुंचाया जायेगा।श्री बाला जी वेद विद्यालय के बालकों ने सरस्वत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जगतवीर सिंह द्रोण, संतोष अग्रवाल, राजीव महाना, डा उमेश पालीवाल, दिलीप मिश्रा एवं सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रभु श्री राम नाम का लेखन प्रारम्भ किया। बच्चों के द्वारा लेखन में श्री राम जय राम जय जय राम की समवेत रामघुन के साथ शक्ति स्वरूप बेटियों ने भी लेखन प्रारम्भ किया। इस मंत्र लेखन का अनुष्ठान मनोज सेंगर व माधवी सेंगर ने किया।