हिमांशु शर्मा
कानपुर। दक्षिण जोन प्रभारी टीएसआई सत्येन्द्र कुमार,इंटरसेप्टर प्रभारी महेन्द्र यादव व सेक्टर प्रभारी टाटमिल के साथ सयुंक्त रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहे ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में सीजर व चालानी कार्यवाही की गई। सेक्टर प्रभारी बर्रा सुनील सिंह के द्वारा बर्रा चौराहा व नौबस्ता चौराहे पर वाहनों में लगी काली फ़िल्म को हटाया गया।
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर ई रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया प्रोग्राम आपको बता दें कि ई रिक्शा चालकों का कोई रूट निर्धारित न होने से शहर में यातायात व्यवस्था को खराब करने पर लगे हुए हैं। जिसको देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस निश्चित रवैया अपनाते हुए ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर चालान और सिजिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में ताजमहल चौराहे पर विशेष अभियान चलाकर ई रिक्शा के चलने और चीज की कार्रवाई की गई।